
अब इनको समझाए कौन
कोकूनो की इस बस्ती में
आकर शमा जलाए कौन
देव
देव – कारकून
ने फैंकी बीठ
हरि-जन ने लपकी
अशुद्ध हुई
5100 जुर्माना
स्वाधीन देश जड़ जनता मूढ़ प्रदेश
अरे कारकूनो!
कोकून से निकलो
बीठ और पीठ से
दल बनेंगे देश नहीं
दल से दलदल और रसातल
को जाओगे
बचना है कुछ शेष नहीं
जागो ! कारकूनो जागो !!
देव – कारकून
ने फैंकी बीठ
हरि-जन ने लपकी
अशुद्ध हुई!!!
प्रीति राघव चौहान