Be Positive

सकारात्मक रहें

0
889

आपका आत्मबल ही आपको गलत रास्ते पर जाने से रोक सकता है। दृढ इच्छाशक्ति के रहते कोई भी गलत परिस्थिति आपके रास्ते में बाधा नहीं बन सकती। आपको सिर्फ गलत बातों के लिये नहीं कहना आना चाहिए।

सकारात्मक सोचें, सकारात्मक करें, सकारात्मक जियें! एक पेंसिल से इतिहास रचने की संभावना भी हैऔर अनर्गल प्रलाप लिखने की भी। जीवन रूपी पेंसिल आपके हाथ में है समस्त सृष्टि आपके समक्ष है। रचिये कुछ नया कुछ अनूठा बेशक थोड़ा ही सही.. भविष्य में यही छोटे छोटे प्रयास आपको आपकी मनचाही सफलता से मिलवाएंगे।
VIAPriti Raghav Chauhan
SOURCEPriti Raghav Chauhan
SHARE
Previous articleLet us grow Clouds
Next articleभिखारी
नाम:प्रीति राघव चौहान शिक्षा :एम. ए. (हिन्दी) बी. एड. एक रचनाकार सदैव अपनी कृतियों के रूप में जीवित रहता है। वह सदैव नित नूतन की खोज में रहता है। तमाम अवरोधों और संघर्षों के बावजूद ये बंजारा पूर्णतः मोक्ष की चाह में निरन्तर प्रयास रत रहता है। ऐसी ही एक रचनाकार प्रीति राघव चौहान मध्यम वर्ग से जुड़ी अनूठी रचनाकार हैं।इन्होंने फर्श से अर्श तक विभिन्न रचनायें लिखीं है ।1989 से ये लेखन कार्य में सक्रिय हैं। 2013 से इन्होंने ऑनलाइन लेखन में प्रवेश किया । अनंत यात्रा, ब्लॉग -अनंतयात्रा. कॉम, योर कोट इन व प्रीतिराघवचौहान. कॉम, व हिन्दीस्पीकिंग ट्री पर ये निरन्तर सक्रिय रहती हैं ।इनकी रचनायें चाहे वो कवितायें हों या कहानी लेख हों या विचार सभी के मन को आन्दोलित करने में समर्थ हैं ।किसी नदी की भांति इनकी सृजन क्षमता शनै:शनै: बढ़ती ही जा रही है ।

LEAVE A REPLY