आपका आत्मबल ही आपको गलत रास्ते पर जाने से रोक सकता है। दृढ इच्छाशक्ति के रहते कोई भी गलत परिस्थिति आपके रास्ते में बाधा नहीं बन सकती। आपको सिर्फ गलत बातों के लिये नहीं कहना आना चाहिए।
सकारात्मक सोचें, सकारात्मक करें, सकारात्मक जियें! एक पेंसिल से इतिहास रचने की संभावना भी हैऔर अनर्गल प्रलाप लिखने की भी। जीवन रूपी पेंसिल आपके हाथ में है समस्त सृष्टि आपके समक्ष है। रचिये कुछ नया कुछ अनूठा बेशक थोड़ा ही सही.. भविष्य में यही छोटे छोटे प्रयास आपको आपकी मनचाही सफलता से मिलवाएंगे।