हो जाओ तैयार साथियों
फिर से सब एक बार
कमर कसो फोर एस हेतु
शिक्षा को दो विस्तार
शिक्षा आज हमें देनी है
पूर्ण समझ के साथ
स्वास्थ्य, स्किल, स्पोर्ट्स
मिला देना है नव आकार
कोरोना ने खूब मचाया
अब तक हाहाकार
अब हमको ही करना होगा
मिल इसका उपचार
शिक्षक तेरे हाथ में है
अब भारत की पतवार
अब हमको करना है
मिल शिक्षा का बेड़ा पार
शिक्षक तेरे हाथ में है
अब भारत की पतवार
- प्रीति राघव चौहान




















