बच्चों तुमको पढ़ना है

 सबसे आगे बढ़ाना है 

हर दिन मेहनत करनी है 

तारों सा तुम्हें चमकना है

 बच्चों तुमको पढ़ना है 

सबसे आगे बढ़ना है

 हर पन्ने में नए रंगों से 

नए गीत को रचना है 

ज्ञान किताबों से लेकर 

सपनों का हाथ पकड़ना है 

बच्चों तुमको पढ़ना है 

सबसे आगे बढ़ना है 

छोटे-छोटे कदम बढ़ाना 

हर दिन नया सीख कुछ जाना

 जिज्ञासा से पाठ समझ कर 

स्वर्णिम एक इतिहास बनाना

 बच्चों तुमको पढ़ना है

 सबसे आगे बढ़ान है 

सच की राह पर चलना है

 मुश्किल से ना डरना है 

गिरकर कभी ना घबराना

 गिरकर फिर से उठाना है 

बच्चों तुमको पढ़ना है 

सबसे आगे बढ़ना है 

मंजिल दूर नहीं होगी 

जब मेहनत सच्ची होगी

 कदमों में होंगे तारे 

जब राह सही चुनी होगी

 बच्चों तुमको पढ़ना है

सबसे आगे बढ़ना है©प्रीति राघव चौहान

 

VIAप्रीति राघव चौहान
SOURCEPRITI RAGHAV CHAUHAN
SHARE
Previous articleदीप
Next articleTounge Twister inCodeMix
नाम:प्रीति राघव चौहान शिक्षा :एम. ए. (हिन्दी) बी. एड. एक रचनाकार सदैव अपनी कृतियों के रूप में जीवित रहता है। वह सदैव नित नूतन की खोज में रहता है। तमाम अवरोधों और संघर्षों के बावजूद ये बंजारा पूर्णतः मोक्ष की चाह में निरन्तर प्रयास रत रहता है। ऐसी ही एक रचनाकार प्रीति राघव चौहान मध्यम वर्ग से जुड़ी अनूठी रचनाकार हैं।इन्होंने फर्श से अर्श तक विभिन्न रचनायें लिखीं है ।1989 से ये लेखन कार्य में सक्रिय हैं। 2013 से इन्होंने ऑनलाइन लेखन में प्रवेश किया । अनंत यात्रा, ब्लॉग -अनंतयात्रा. कॉम, योर कोट इन व प्रीतिराघवचौहान. कॉम, व हिन्दीस्पीकिंग ट्री पर ये निरन्तर सक्रिय रहती हैं ।इनकी रचनायें चाहे वो कवितायें हों या कहानी लेख हों या विचार सभी के मन को आन्दोलित करने में समर्थ हैं ।किसी नदी की भांति इनकी सृजन क्षमता शनै:शनै: बढ़ती ही जा रही है ।

LEAVE A REPLY