Red light begger

घर से था निकला मौजे जुनूँ में

0
617

 घर से था निकला मौजे जुनूँ में 

किस हाल में है चलो ये भुला दें

हाथों में देकर उसके किताबें 

उसे पाठशाला में दाखिल करा दें

बच्चा ही है वो क्या चाहेगा तुमसे 

जीने का उसको सलीका सिखा दें

तुम्हें भी है मालूम बेबस वो कितना 

मोदी को  इक बार उसका पता दें

हैं उसकी  भी आँखों में रंगीन सपने

चलो इनके हिस्से की  खुशियां दिला दें

VIAPriti Raghav Chauhan
SOURCEPriti Raghav Chauhan
SHARE
Previous articleभिखारी
Next articleAnger Management..
नाम:प्रीति राघव चौहान शिक्षा :एम. ए. (हिन्दी) बी. एड. एक रचनाकार सदैव अपनी कृतियों के रूप में जीवित रहता है। वह सदैव नित नूतन की खोज में रहता है। तमाम अवरोधों और संघर्षों के बावजूद ये बंजारा पूर्णतः मोक्ष की चाह में निरन्तर प्रयास रत रहता है। ऐसी ही एक रचनाकार प्रीति राघव चौहान मध्यम वर्ग से जुड़ी अनूठी रचनाकार हैं।इन्होंने फर्श से अर्श तक विभिन्न रचनायें लिखीं है ।1989 से ये लेखन कार्य में सक्रिय हैं। 2013 से इन्होंने ऑनलाइन लेखन में प्रवेश किया । अनंत यात्रा, ब्लॉग -अनंतयात्रा. कॉम, योर कोट इन व प्रीतिराघवचौहान. कॉम, व हिन्दीस्पीकिंग ट्री पर ये निरन्तर सक्रिय रहती हैं ।इनकी रचनायें चाहे वो कवितायें हों या कहानी लेख हों या विचार सभी के मन को आन्दोलित करने में समर्थ हैं ।किसी नदी की भांति इनकी सृजन क्षमता शनै:शनै: बढ़ती ही जा रही है ।

LEAVE A REPLY