मेरे समक्ष है गगन खुला
मेरे समक्ष है गगन खुला
मैं गमले में कर रही हूँ कोशिश
खुलने की गगन सम
घर को वन बनाने की जिद है
एक वन जो सभ्य हो
करीने से दीवारों पर गमलों में उगे
छत पर भी उगे परन्तु
सरिस्का सम लापरवाह सा न हो
एक जंगल जो फूलों से भरा हो
तितलियाँ हों जिसमें
हों जुगनू बेशुमार
नीलाभ-आभा लिये
अपने परों को जोर-जोर हिलाते
लम्बी नली वाले संतरी फूलों
से लटके – ढेरों गुंजन पक्षी हों
हो घर में वन सघन
अपने इस प्रयत्न में
क्या-क्या न बो डाला
गमलों में
तोरई मरजानी जो
जमीन पर हरहराती है
गमले में दो फुट की मॉस पर
मरियल सी इतरा रही हैं
करेले की बेल
बाल्टी के भीतर सात
कुन्डली मारे बैठी है
मोगरा, अपराजिता, चमेली
सबकी सब भूलकर बढ़ना
बन गई हैं बौनी झाड़ी
गुड़हल बौराता है
कलिका बन झर जाता है
कितने ही फाइकस
बने हैं जस के तस
जटरोफा भी नहीं बढ़ा
कट्टे में बैठा है ठस
केली बिन कली
चाँदनी और गंधराज
भी लगते हैं नाराज
बेलें जो बढ़ने का बहाना ढूंढती हैं
छत पर पातीं हैं स्वयं को बेसहारा
कड़ी धूप और तेज झंझावातों में
कितना कठिन है
गमलों में हो पाना वन
बॉलकनी में रखे गमले
खुश तो हैं मगर वो भी कानन सम नहीं
यहाँ हवा और धूप नपी तुली आती है
हर पौधे संग एक दो श्यामा तुलसी
मुस्कुराती मिल जाएंगी
लता खिड़की पर तो चढ़ आई
पर काँच का सहारा ले
कितना बढ़ पाएगी
कितना कठिन है
सिर्फ हौसलों के संग
गमलों में उगाना वन
बैठक में रखे गमले
तो बिल्कुल उन बड़े घरों के
बिगड़ैल बच्चों से हैं
जो अधिक लाड़ प्यार
के चलते हो जाते हैं बोनसाई से
यहाँ लगता है धूप भी जरूरी है
उतनी ही जितनी लाड़ की छाँव
अपनी आँखों के आगे
झरते देखना शाख से पात
पानी में शनैः शनैः बढ़ते देखना
पौधौं की अयाल सी गात
सचमुच कितना है कठिन
गमलों में उगा पाना वन
गमलों में सभ्यता है
विस्तार कहाँ??
नीलाभ आभा वाली
मरमर चिड़िया, जुगनू, रंगीन तितलियाँ
सब धरा के वन से जुड़े हैं
इसीलिए अपने घर के बाहर
जमीन पर भी बो रखा है वन
बॉलकनी से बढ़ाकर हाथ
तोड़ लूँगी कच्चे आम
और फिर एक रोज़ छत से ऊँचे हो
जाएगें पारिजात और स्प्रूस
और छत पर रखे गमलों में उगी
अपराजिता और चमेली,
चंपा और मोतिया
बन जाएंगे इनका गलहार
बस तब तक यूँ ही गमलों
बचाकर रखूँगी सभ्य वन
” प्रीति राघव चौहान”
VIAPriti Raghav Chauhan
SOURCEप्रीति राघव चौहान
SHARE
Previous articleआज का विचार
Next articleभीख और भिखारी कब तक??
नाम:प्रीति राघव चौहान शिक्षा :एम. ए. (हिन्दी) बी. एड. एक रचनाकार सदैव अपनी कृतियों के रूप में जीवित रहता है। वह सदैव नित नूतन की खोज में रहता है। तमाम अवरोधों और संघर्षों के बावजूद ये बंजारा पूर्णतः मोक्ष की चाह में निरन्तर प्रयास रत रहता है। ऐसी ही एक रचनाकार प्रीति राघव चौहान मध्यम वर्ग से जुड़ी अनूठी रचनाकार हैं।इन्होंने फर्श से अर्श तक विभिन्न रचनायें लिखीं है ।1989 से ये लेखन कार्य में सक्रिय हैं। 2013 से इन्होंने ऑनलाइन लेखन में प्रवेश किया । अनंत यात्रा, ब्लॉग -अनंतयात्रा. कॉम, योर कोट इन व प्रीतिराघवचौहान. कॉम, व हिन्दीस्पीकिंग ट्री पर ये निरन्तर सक्रिय रहती हैं ।इनकी रचनायें चाहे वो कवितायें हों या कहानी लेख हों या विचार सभी के मन को आन्दोलित करने में समर्थ हैं ।किसी नदी की भांति इनकी सृजन क्षमता शनै:शनै: बढ़ती ही जा रही है ।

LEAVE A REPLY