सक्षम कक्षा
हिन्दी
कक्षा तीसरी, चौथी, पांचवीं के लिए वर्णमाला से संबंधित अभ्यास कार्य।
1.वर्णों के मेल को क्या कहते हैं ?
(A) शब्द
(B) स्वर
(C) व्यंजन
(D) वाक्य
2. भाषा की सबसे छोटी इकाई क्या है ?
(A) लिपि
(B) वर्ण
(C) व्याकरण
(D) बोली
3.किसके और टुकड़े नहीं किए जा सकते हैं ?
(A) शब्द
(B) वर्ण
( C) वाक्य
(D) भाषा
4. हिन्दी वर्णमाला में कुल कितने वर्ण हैं ?
(A) 41
(B) 42
( C) 43
(D) 44
5.वर्णों के व्यवस्थित समूह को क्या कहते हैं ?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) वर्णमाला
(D) व्याकरण
6.हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की संख्या कितनी हैं ?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
7. निम्न में से स्वर छाँटिए –
(A) घ
(B) च
( C)ए
(D) म
8.इनमें से किस शब्द में विसर्ग का प्रयोग किया गया है ?
(A) काल
(B) केला
( C) प्रात:
(D) चाँद
9. विसर्ग की ध्वनि किसके समान होती है ?
(A) क
(B) ख
(C) ह
(D) ग
10.शब्द किसके मेल से बनते हैं ?
(A) लिपि
(B) भाषा
(C) वर्णों के
(D) स्वरों के
11. निम्न में से निरर्थक शब्द छाँटिए –
(A) कपड़ा
(B) पानी
( C) वपड़ा
(D) साड़ी
12. शब्द कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) पाँच
13. अनुनासिक का प्रयोग किस शब्द में हुआ है ?
(A) हँसना
(B) शंकर
(C) कंठ
(D) हिन्दी
14. अनुस्वार का प्रयोग किस शब्द में हुआ है ?
(A) चाँद
(B) चंचल
(C) काँच
(D) आँख
15.स्वरों को किस रूप में व्यक्त किया जाता है ?
(A) ध्वनि के रूप में
(B) मात्रा के रूप में
(C) इकाई के रूप में
(D) समूह के रूप में
16.प्रगति में र है?
(A) आधा
(B) पूरा
(C). Aव B दोनों
(D) कोई नहीं ए
17.वर्ण के कितने भेद हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
18.निम्न में से कौन – सा व्यंजन नहीं है ?
(A) क
(B) घ
( C) य
(D) उ
19.हिन्दी वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या कितनी है ?
(A) 30
(B) 31
( C) 32
(D) 33
20.कौन से वर्णों को वर्णमाला में शामिल नहीं किया गया है?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) संयुक्त वर्ण
(D) सभी
21.इनमें से कौन सा संयुक्त वर्ण नहीं है?
(A) क्ष
(B) ज्ञ
(C) ढ
(D) श्र
22.इनमें से किसमें दवित्व व्यंजन नहीं है?
(A) पत्ता
(B) रस्सी
(C) बच्चा
(D) काला
23..रुपया में मात्रा है।
. (A)ऊ
(B) उ
(C)दोनों
(D)कोई नहीं
उत्तर………
1. A 2 .B 3.B 4.D 5.C 6.B 7C. 8.C 9.C. 10.C. 11.C. 12.B
13.A. 14.B. 15.B. 16.B…17A. 18.D. 19. D. 20.C. 21.C 22.D23. B