किसी के जीवन में
प्रवेश किसी का
अनाधिकार
वर्जित है
जीवन जंगल नहीं
कि सब जायज हो
संभावनाओं का अतिक्रमण
भावनाओं के अज्ञातपाश
सब अजगर हैं
और इंसानों के शहर में
अजगरों से व्यवहार
वर्जित है
किताबों से हटकर देखा
जीवन विष है
अमृत जैसा
वक्रताओं पर विश्वास
आकांक्षाओं का अाकाश
सिर्फ मारीचिका है
और जिंदगी के मरुस्थल में
मरुद्धान का उपहार
वर्जित है
वर्जित है
Prohibited