Turn to Home

सच शिव हो तो ही अच्छा है कटु सत्य जहर होता है

0
933

 घर वापसी नहीं कठिन है

घर तो बच्चों घर होता है

आंखें खोलो बांछेंं खोलो

ऊँचा तुमसे सर होता है

चाहे जितने मेले घूमो

मेला महज खबर होता है

जीवन ताक पर रखकर जीना

अंजाना सा डर होता है

सच शिव हो तो ही अच्छा है

कटु सत्य जहर होता है

घर वापसी नहीं कठिन है 

घर तो बच्चों घर होता है

VIAPriti Raghav Chauhan
SOURCE PRITI RAGHAV CHAUHAN
SHARE
Previous articleआज का विचार
Next articleMirage/मृगमारीचिका/ग़ज़ल
नाम:प्रीति राघव चौहान शिक्षा :एम. ए. (हिन्दी) बी. एड. एक रचनाकार सदैव अपनी कृतियों के रूप में जीवित रहता है। वह सदैव नित नूतन की खोज में रहता है। तमाम अवरोधों और संघर्षों के बावजूद ये बंजारा पूर्णतः मोक्ष की चाह में निरन्तर प्रयास रत रहता है। ऐसी ही एक रचनाकार प्रीति राघव चौहान मध्यम वर्ग से जुड़ी अनूठी रचनाकार हैं।इन्होंने फर्श से अर्श तक विभिन्न रचनायें लिखीं है ।1989 से ये लेखन कार्य में सक्रिय हैं। 2013 से इन्होंने ऑनलाइन लेखन में प्रवेश किया । अनंत यात्रा, ब्लॉग -अनंतयात्रा. कॉम, योर कोट इन व प्रीतिराघवचौहान. कॉम, व हिन्दीस्पीकिंग ट्री पर ये निरन्तर सक्रिय रहती हैं ।इनकी रचनायें चाहे वो कवितायें हों या कहानी लेख हों या विचार सभी के मन को आन्दोलित करने में समर्थ हैं ।किसी नदी की भांति इनकी सृजन क्षमता शनै:शनै: बढ़ती ही जा रही है ।

LEAVE A REPLY