ओ सी डी
स्कूल में ऐसे ही छोटी सी बहस हो रही थी। साइंस टीचर श्याम सिंह के कथन पर सारे के सारे टीचर ठहाके लगा रहे थे । वह कह रहे थे तुम्हें पता है आज मिड डे मील वर्कर सब्जियां काट रही थी और साथ ही साथ उन्हें खाती भी जा रही थी । उसका लड़का कटी हुई सब्जियों में से गंदे हाथों से गाजर लेकर खा रहा था । उसके बाद हद तो तब हो गई जब पकते हुए पुलाव में से एक ने चमचे से पुलाव निकाला और उसे चखकर देखा ।उसके हाथ गंदे थे !!!! वही गंदे हाथ उसने चमचे के चावलों में डालें और उसमें से थोड़े से चावल मुँह में डालें और उसके बाद वही चमचा डालकर चावलों को चलाने लगी । अब सब के श्याम सिंह की इस बात पर ठहाके लगाने लगे ।
सुरुचि मैडम ने कहा ,”सर जी हम तो यहां कितने सालों से हैं… हमें तो कभी ऐसा नहीं लगा !आपको जरूर ओसीडी है। आप रोज इसी तरह की बातें करते हैं कि यह जगह गंदी है यह लोग गंदे हैं आपके दिमाग में कोई कीड़ा जरूर है।“
बात आई गई हो गई ।
“सुनती है शोभा आज शाम को घर जाते हुए मेरी साड़ी फॉल के लिए डालती जाना तीन साड़ियां हैं । दो पर फॉल लगानी है और एक को पिकू क२ना है। ठीक है ..।”सुरुचि ने अपनी मेड से कहा ।
“ठीक है भाभी जी, मैं डाल दूंगी ।शोभा साड़ी ले कर चली गई । सप्ताह के बाद सुरुचि को जब साड़ियां याद आई तो उसने शोभा से पूछा _”शोभा मेरी साड़ियां कहां है ??अभी तक लेकर नहीं आई।“
“क्या हुआ भाभी वो साड़ेयाँ है ना मैं लेकर तो गई थी पर वह पिकु वाली घर पर नहीं थी ।वो अपने गांव गई हुई है। वो साड़ियां मेरी खोली में रखी ह्रैं ।कल फिर दोबारा जाकर देखूंगी।,-शोभा ने जवाब दिया ।
क्या तूने वो साड़ियां आज तक अपनी झोपड़ी में रख रखी है? हद कर दी तूने !!उन उन साड़ियों में तेरी झोपड़ी की गंदी बदबू आ गई होगी बेवकूफ। कितने चूहे है तेरी झोपड़ी में.. और उनकी गंदी बदबू बस रहने दे… मेरी साड़ी वापस ला देना। एकाएक गुस्से में सुरुची का चेहरा तमतमा गया। ओसीडी उसके चेहरे पर नज़र आ रही थी.।
“प्रीति राघव चौहान “
OCD
Obsessive compulsive disorder