आजादी
नादान है वह
नहीं जानती आजादी
आजादी के मायने
अभी उसके डैने छोटे हैं
उसकी उड़ान
हवाओं का रुख नहीं पहचानती
उसे नहीं पता युद्ध और पाकिस्तान में अंतर
क्या जरूरी है कि पता हो
बच्चों को…
तितलियाँ /फूल /बार्बी
/ सॉरी /थैंक्स /
ऑल इस वैल से परे का सच!
हमने सिखाई अहिंसा
ईद दीवाली गुरूपर्व पर समभाव
सिखाया भेदभाव से रहना दूर
बस नहीं सिखा पाए तो यह
कि तुम एक लड़की हो
तुम्हारे हर बात के
मतलब निकाले जाएंगे
अच्छा होता यदि हम सिखा पाते
बचपन में ही जाति ..धर्म.. भेदभाव .।
सिखा पाते कि पड़ोसी से
हमारे रिश्ते क्या हैं
कहां क्या कहना है??? क्या नहीं !!!
अब पछताए होत क्या
कुछ बातें बचपन में ही सिखाई जाती है
हमने सिखाई क्षमा…
अब कैसे सिखायें देश की सीमा
के भीतर है भारत
जबकि वो सीख चुकी
दुनिया एक है!!!!!!