2020

इक्कीसवीं सदी

0
985

इक्कीसवीं सदी बढ़े

नव सृजन की ओर

हरी धरा पर केसरी

परचम रहे चहुंओर

 

विकास का ये चक्र

चलता यूं ही रहे

हिन्द भू पर प्रेम

पलता यूंही रहे

खुशहाल हो वसुधा

सम्पन्न हो समाज

प्रतिदन हो नूतन

नया कल हो या आज

प्रीति राघव चौहान ©

VIAPritiRaghavChauhan
SHARE
Previous articleसांझी
Next articleSaksham practice material4thclass
नाम:प्रीति राघव चौहान शिक्षा :एम. ए. (हिन्दी) बी. एड. एक रचनाकार सदैव अपनी कृतियों के रूप में जीवित रहता है। वह सदैव नित नूतन की खोज में रहता है। तमाम अवरोधों और संघर्षों के बावजूद ये बंजारा पूर्णतः मोक्ष की चाह में निरन्तर प्रयास रत रहता है। ऐसी ही एक रचनाकार प्रीति राघव चौहान मध्यम वर्ग से जुड़ी अनूठी रचनाकार हैं।इन्होंने फर्श से अर्श तक विभिन्न रचनायें लिखीं है ।1989 से ये लेखन कार्य में सक्रिय हैं। 2013 से इन्होंने ऑनलाइन लेखन में प्रवेश किया । अनंत यात्रा, ब्लॉग -अनंतयात्रा. कॉम, योर कोट इन व प्रीतिराघवचौहान. कॉम, व हिन्दीस्पीकिंग ट्री पर ये निरन्तर सक्रिय रहती हैं ।इनकी रचनायें चाहे वो कवितायें हों या कहानी लेख हों या विचार सभी के मन को आन्दोलित करने में समर्थ हैं ।किसी नदी की भांति इनकी सृजन क्षमता शनै:शनै: बढ़ती ही जा रही है ।

LEAVE A REPLY