कोरोना काल में राजकीय प्राथमिक पाठशाला रेवासन नूंह की दो छात्राएँ
नीलोफ़र सुपुत्री श्री जमशेद खान व सनोबर श्री आजाद ने जवाहर नवोदय परीक्षा उत्तीर्ण कर न सिर्फ़ इस भ्रांति को सिरे से नकारा कि प्रतिकूल परिस्थितियाँ हमारी राह में बाधक हैं वरन् उन्होंने यह भी सिद्ध किया कि बिना किसी आर्थिक सहायता के भी पढ़ाई संभव है। उनके माता-पिता को हार्दिक शुभकामनायें!