#फोन चलो आज फोन का उपवास करते हैं
https://pritiraghavchauhan…
चलो आज फोन का उपवास करते हैं
चलो आज फोन का उपवास करते हैं
नहीं देखेंगे व्हाट्सएप चैट
ना देखेंगे कोई स्टेटस
चेहरे वाली किसी किताब को नहीं बांचना
ना किसी स्टोरी खिड़की में झांकना
रीलों से आज तौबा
इंस्टाग्राम से परे हट
स्वयं का विकास करते हैं
चलो आज फोन का उपवास करते हैं
कुछ योग कपालभाति
सुनें नगमें नाना भांति
चिड़ियों को सुनें, बच्चों को गुनें
घरवालों से तकरार
फिर मानमनुहार
पास की सड़कों पर भर कुलांचे
पड़ोसियों से छोटी मुलाकात करते हैं
चलो आज फोन का उपवास करते हैं
पोंछते हैं शीशे खिड़कियों के
लाते हैं कुछ और उजाले
दरवाजों के कब्जों में डालते हैं तेल
चलो हटाते हैं जाले
पौधों की सुध लें
कपड़ों के अंबार को देखें
कोने सभी सजा लें
घर से कतारें चींटियों की साफ करते हैं
चलो आज फोन का उपवास करते हैं
‘प्रीति राघव चौहान’