पहाड़ ने कहा जरा रुको

zara ruko

0
1284

पहाड़ ने कहा

ज़रा रुको

वह कब किसी के रोके रुकी

ठिठककर मुस्कुराई

फिर उठी आसमान की ओर

मिलकर आसमां से

बरस गई हवा

सारे पहाड़ /सारी धरती

छा गई पाताल तक

. . फिर से सुलगा आसमां

चीर कर धरातल

फिर चली छूने आसमान

पहाड़ ने कहा

जरा  रुको….

VIAPritiraghavchauhan
SOURCEPritiraghavchauhan
SHARE
Previous articleथारे छोरे जितनी पढ़ री(हरियाणवी गीत)
Next articleAjaadi
नाम:प्रीति राघव चौहान शिक्षा :एम. ए. (हिन्दी) बी. एड. एक रचनाकार सदैव अपनी कृतियों के रूप में जीवित रहता है। वह सदैव नित नूतन की खोज में रहता है। तमाम अवरोधों और संघर्षों के बावजूद ये बंजारा पूर्णतः मोक्ष की चाह में निरन्तर प्रयास रत रहता है। ऐसी ही एक रचनाकार प्रीति राघव चौहान मध्यम वर्ग से जुड़ी अनूठी रचनाकार हैं।इन्होंने फर्श से अर्श तक विभिन्न रचनायें लिखीं है ।1989 से ये लेखन कार्य में सक्रिय हैं। 2013 से इन्होंने ऑनलाइन लेखन में प्रवेश किया । अनंत यात्रा, ब्लॉग -अनंतयात्रा. कॉम, योर कोट इन व प्रीतिराघवचौहान. कॉम, व हिन्दीस्पीकिंग ट्री पर ये निरन्तर सक्रिय रहती हैं ।इनकी रचनायें चाहे वो कवितायें हों या कहानी लेख हों या विचार सभी के मन को आन्दोलित करने में समर्थ हैं ।किसी नदी की भांति इनकी सृजन क्षमता शनै:शनै: बढ़ती ही जा रही है ।

LEAVE A REPLY