मैं वतन का हूं सिपाही यह वतन हमदम मेरा इसके सजदे करते करते बीते यह जीवन मेरा है मैं वतन कहूं सिपाही यह वतन हमदम मेराा इसकी मिट्टी ने संवारा इस पर ही जीवन निसार इसकी सरहद जब पुकारे दौड़े आऊं बार-बार यही मेरा बागबां है और यही है चमन मेरा मैं वतन का हूं सिपाही यह वतन हमदम मेरा वेशभूषाएं निराली देखो कितनी बोलियां ईद है कहीं है दिवाली लोहड़ी जले कहीं होलियां इसके चरणों में सदा गूंजे यही वंदन मेरा मैं वतन का हूं सिपाहीी यह वतन हमदम मेरा प्रीति राघव चौहान