औरतें कांधे पर ले संसार साथ चलतीं हैं

The Purse/बटुआ

0
1316

औरतें कांधे पर

औरतें कांधे पर ले

संसार साथ चलतीं हैं 

 घर संग समूचा ले

कारोबार साथ चलती हैं

औरतें कांधे पर ले

संसार साथ चलतीं हैं

 

बिन्दी कंघी लिपस्टिक

क्लिप कजरा बाली

इसमें लिये सोलह

श्रृंगार साथ चलतीं हैं

औरतें  कांधे पर ले

संसार साथ चलतीं हैं

 

गौर से झांकोगे तो

हैरत में पड़ जाओगे

पासवर्ड डायरी में ले

हजार साथ चलतीं हैं

औरतें  कांधे पर ले

संसार साथ चलतीं हैं

 

एक छोटे से बटुए में

तरह तरह के बटुए

बटुओं में ले चमत्कार

साथ चलतीं हैं

औरतें कांधे पर ले

संसार साथ चलतीं हैं

 

पैन लाइसेंस बिल रसीदें

पुर्जों में लिखे नम्बर

एटीएम पेटीएम ले 

आधार साथ चलतीं हैं

औरतें  कांधे पर ले

संसार साथ चलतीं हैं

 

कुछ टॉफी चॉकलेट

काला नमक जीरा

रोटी पानी संग ले

अचार साथ चलतीं हैं

औरतें  कांधे पर ले

संसार साथ चलतीं हैं

 

चाबियों के गुच्छे चश्में

चार्जर फोन इयरफोन

पॉवर बैंक जैसे लिए

बाज़ार साथ चलतीं हैं

औरतें  कांधे पर ले

संसार साथ चलतीं हैं

 

डर को ढककर

नकाब में हैं निकलतीं

स्प्रे पिन चाकू से ले

हथियार साथ चलतीं हैं

औरतें  कांधे पर ले

संसार साथ चलतीं हैं

 

दवाइयों का पाऊच

मिलेगा थैले में जरूर

बन ताउम्र तीमारदार

साथ चलतीं हैं

औरतें  कांधे पर ले

संसार साथ चलतीं हैं

 

मैंने उसके बटुए में

देखें हैं कंचे माचिस भी

बच्चों से छीन आग

ले बहार साथ चलतीं है

औरतें  कांधे पर ले

संसार साथ चलतीं हैं

 

जिस बटुए को है कसकर

कलेजे से लिपटा रक्खा

उसमें महज़ किराया

ले हर बार साथ चलतीं है

 औरतें कांधे पर ले

संसार साथ चलतीं हैं

               प्रीति राघव चौहान

VIAPriti Raghav Chauhan
SOURCEPriti Raghav Chauhan
SHARE
Previous articleकुछ शेर dil se
Next articleआज का विचार
नाम:प्रीति राघव चौहान शिक्षा :एम. ए. (हिन्दी) बी. एड. एक रचनाकार सदैव अपनी कृतियों के रूप में जीवित रहता है। वह सदैव नित नूतन की खोज में रहता है। तमाम अवरोधों और संघर्षों के बावजूद ये बंजारा पूर्णतः मोक्ष की चाह में निरन्तर प्रयास रत रहता है। ऐसी ही एक रचनाकार प्रीति राघव चौहान मध्यम वर्ग से जुड़ी अनूठी रचनाकार हैं।इन्होंने फर्श से अर्श तक विभिन्न रचनायें लिखीं है ।1989 से ये लेखन कार्य में सक्रिय हैं। 2013 से इन्होंने ऑनलाइन लेखन में प्रवेश किया । अनंत यात्रा, ब्लॉग -अनंतयात्रा. कॉम, योर कोट इन व प्रीतिराघवचौहान. कॉम, व हिन्दीस्पीकिंग ट्री पर ये निरन्तर सक्रिय रहती हैं ।इनकी रचनायें चाहे वो कवितायें हों या कहानी लेख हों या विचार सभी के मन को आन्दोलित करने में समर्थ हैं ।किसी नदी की भांति इनकी सृजन क्षमता शनै:शनै: बढ़ती ही जा रही है ।

LEAVE A REPLY