औरतें कांधे पर
औरतें कांधे पर ले
संसार साथ चलतीं हैं
घर संग समूचा ले
कारोबार साथ चलती हैं
औरतें कांधे पर ले
संसार साथ चलतीं हैं
बिन्दी कंघी लिपस्टिक
क्लिप कजरा बाली
इसमें लिये सोलह
श्रृंगार साथ चलतीं हैं
औरतें कांधे पर ले
संसार साथ चलतीं हैं
गौर से झांकोगे तो
हैरत में पड़ जाओगे
पासवर्ड डायरी में ले
हजार साथ चलतीं हैं
औरतें कांधे पर ले
संसार साथ चलतीं हैं
एक छोटे से बटुए में
तरह तरह के बटुए
बटुओं में ले चमत्कार
साथ चलतीं हैं
औरतें कांधे पर ले
संसार साथ चलतीं हैं
पैन लाइसेंस बिल रसीदें
पुर्जों में लिखे नम्बर
एटीएम पेटीएम ले
आधार साथ चलतीं हैं
औरतें कांधे पर ले
संसार साथ चलतीं हैं
कुछ टॉफी चॉकलेट
काला नमक जीरा
रोटी पानी संग ले
अचार साथ चलतीं हैं
औरतें कांधे पर ले
संसार साथ चलतीं हैं
चाबियों के गुच्छे चश्में
चार्जर फोन इयरफोन
पॉवर बैंक जैसे लिए
बाज़ार साथ चलतीं हैं
औरतें कांधे पर ले
संसार साथ चलतीं हैं
डर को ढककर
नकाब में हैं निकलतीं
स्प्रे पिन चाकू से ले
हथियार साथ चलतीं हैं
औरतें कांधे पर ले
संसार साथ चलतीं हैं
दवाइयों का पाऊच
मिलेगा थैले में जरूर
बन ताउम्र तीमारदार
साथ चलतीं हैं
औरतें कांधे पर ले
संसार साथ चलतीं हैं
मैंने उसके बटुए में
देखें हैं कंचे माचिस भी
बच्चों से छीन आग
ले बहार साथ चलतीं है
औरतें कांधे पर ले
संसार साथ चलतीं हैं
जिस बटुए को है कसकर
कलेजे से लिपटा रक्खा
उसमें महज़ किराया
ले हर बार साथ चलतीं है
औरतें कांधे पर ले
संसार साथ चलतीं हैं
प्रीति राघव चौहान